नई दिल्ली।पश्चिम रेलवे ने 3 साल में चूहे मारने पर 1.52 करोड़ रूपए से ज्यादा खर्च किए।आरटीआई के जवाब में रेलवे ने बताया कि इस दौरान 5457 चूहे मारे गए हैं। यानी एक चूहे को मारने में रेलवे ने 2800 रुपए खर्च कर दिए यानी कि हर दिन का हिसाब देखे तो 14000 रूपए में रोज करीब 5 चूहे मारे गए।
चूहे मारने के लिए रेलवे ने खर्च किया 1.5 करोड़ करोड़