नई दिल्ली। टीआरएस विधायक रमेश चेन्नामनेनी की नागरिकता रदद कर दी गई।विदेश यात्रा से जुड़े तथ्य छिपाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यह कदम उठाया गया।तेलंगाना के वेमुलावाडा सीट से विधायक चेन्नामनेनीने कहा कि वह हाईकोर्ट जाएंगे।
विधायक की नागरिकता रद्द