प्रयागराज। सिविल लाइन्स में सरेशाम युवती का पर्स उड़ा ले गए बदमाश। एकलव्य चौराहे के पास करीब रात 8:00 बजे के करीब श्वेता दिवेदी नामक महिला का पर्स उड़ा भाग निकले बदमाश।पर्स में कुछ नगदी और ज़रूरी काग़ज़ात थे। पुलिस का कहना है कि अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है।