देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को अनचाहा इतिहास बना गए। 23 नवंबर को दूसरी बार सीएम बनने के महज 4 दिन बाद 26 नवंबर को इस्तीफा देते ही फडणवीस ने राज्य के 59 साल के इतिहास में सबसे कम समय वाले सीएम रहने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड पीके सावन के नाम था जिन्होंने 1963 में तत्कालीन मुख्यमंत्री एम. कन्नामवार के निधन पर 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री का पद संभाला था।
सबसे कम समय वाले सीएम