विशेष।झंडा दिवस के अवसर पर हम विशेष पुलिसकर्मियों को उनकी सेवा, शौर्य शहादत के लिए नामन करते हैं। शक्ति एवं निष्ठा के प्रत्येक लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी में पहचान दी है। ब्रिटिश उपनिवेश के पुलिस बल से पुलिस विभाग तक की यात्रा उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए एक गौरव गाथा है। 23 नवंबर 1952 को पुलिस लाइन लखनऊ के परेड ग्राउंड निर्वासित पुलिस परेड के अवसर पर राष्ट्रीय प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस एवं पीएसी ध्वज प्रदान किए गए उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से पुलिस उप अधीक्षक श्री एस.एन.तनखा द्वारा प्राप्त किया गया। ध्वज का आकार 4 फिट लंबा एवं 3 फीट चौड़ा है यह दो रंगों का है जिसमें ऊपर की ओर लाल रंग एवं नीचे की ओर नीला रंग हैं मध्य में उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतीक चिन्ह है।
पुलिस झंडा दिवस