p प्रयागराज।धूमनगंज के रहने वाले एक वकील की नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया गया।अमर देव सिंह और उसके पूरे परिवार को नामजद कराया है ।वकील का आरोप है कि अमरदेव और उसके परिवार वालों ने ₹50000 और जेवरात भी ले लिए हैं उन्हें आशंका है कि बेटी का अपहरण कर उसे बेचने की बदनियति से किया गया है।
नाबालिक के अपहरण में पूरा परिवार नामजद