महिंदा राजपक्षे श्रीलंका के नए पीएम

कोलंबो। श्रीलंका के नए राष्ट्रपति को गोतबाया राजपक्षे ने बुधवार को अपने बड़े भाई महिंदा राजपक्षे को देश का नया पीएम नामीत किया। यह फैसला रानिल विक्रमसिंधे के पद से इस्तीफा देने के बाद लिया गया है।श्रीलंका के इतिहास में पहली बार ऐसा  होता नजर आ रहा है  जब एक भाई पीएम  और दूसरा राष्ट्रपति होगा। महिंद्रा गुरुवार को पद संभाल लेंगे।