भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के आलमपुर गांव में अजीब घटना सामने आई है। यहां की भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा ने दो अलग-अलग व्यक्तियों का एक नंबर से ही खाता खोल दिया।एक व्यक्ति पैसा जमा करता रहा तो दूसरा यह सोच इस्तेमाल करता रहा कि यह पैसा भारत सरकार अर्थात मोदी सरकार खाते में डाल रही है।ब्रांच मैनेजर राजेश सोनकर ने बताया कि हमारी शाखा ने हुकुम सिंह नामक दो व्यक्तियों को एक ही बैंक खाता नंबर जारी कर दिया ऐसा क्लर्क की गलती के कारण हुआ। रुरई गांव का निवासी हुकुम सिंह अपने खाते में पैसा जमा करता था जबकि रौनी गांव निवासी हुकुम सिंह पिछले साल से लगातार यह पैसा निकालता रहा। मामला तब सामने आया जब हुकुम सिंह 16 अक्टूबर को बैंक पहुंचे, पता चला उनके खाते से 89 हज़ार रुपए किसी ने निकाले हैं। तहकीकात करने पर पता चला कि रकम रौनी गांव के हुकुम ने निकाली हैं। उसने कहा मुझे लगा कि पैसा मोदीजी दे रहे है।
मध्य प्रदेश में अजब गजब मामला सामने आया