कश्मीर। कश्मीर में बर्फबारी के वजह से घाटी से गुरेज के लोगों की मदद कर भारतीय वायु सेना के जवान फरिश्ते साबित होते दिखाई दिए। बुधवार को बर्फ़ में फंसे 47 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया इनमें कई बुजुर्ग व बीमार भी थे।
कश्मीर बर्फ़बारी में फरिश्ते साबित हुए जवान