नई दिल्ली। माने जाने कार्टूनिस्ट सुधीर धर का मंगलवार के सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सुधीर धर ने अपने 58 साल लंबे करियर की शुरुआत द स्टेटस मैन से की थी। भारतीय अखबारों के अलावा विदेशी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स वाशिंगटन पोस्ट जैसे समाचार पत्रों के पत्र में काम किया।