कालिंजर नरसंहार में 65 हज़ार इनामी गिरफ्तार

प्रयागराज।माना के इंजन में 16 साल पहले नरसंहार के मामले में वांछित 65000 इनामी अनुराग मिश्र को एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ कर गिरफ्तार किया।उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश के लिए 7 वर्षों से सिरदर्द बनी रहे इस शातिर अपराधी को नैनी में दबोचा गया मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया। एएसपी ने बताया कि मूल रूप से बांदा के कालिंजर स्थित तरहटी गांव के सतना, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर में कुल 17 मुकदमे दर्ज है।डाकू पप्पू यादव उसके गांव का ही था ऐसे में उसे उससे भी उसकी मित्रता हो गईब।बड़ा हो पर वह उसी गैंग में  शामिल हो गया।