नैनी। खरकौनी में गंजिया रोड़ पर सोमवार रात प्लांट देखने अल्लापुर निवासी अधिवक्ता वीरेंद्र तिवारी जानलेवा हमला किया।हमलावर पलसर बाइक से 3 लोग आए थे सूचना पर दर्जनों अधिवक्ता घटनास्थल पर गए उसके बाद वहां से नैनी कोतवाली पहुंच गए हैं जहां एक नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है जिला न्यायालय के अधिवक्ता वीरेंद्र अपने अधिवक्ता मित्र संजय ओझा के साथ रात 8:00 बजे प्लांट देखने आए थे आरोप है कि तभी एक बाइक से आए टीम ने उनकी कार पर पिस्टल से दौरान गोली और ईट पत्थर चलाएं।