श्रीनगर। भारी बर्फबारी के चलते लद्दाख के जोजिला पास में फंसे 350 यात्रियों को -7 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच सेना ने बृहस्पतिवार की रात सुरक्षित निकाला।11000 फुट की ऊंचाई पर फंसे यात्रियों को आवश्यक चिकित्सा सहायता तथा अन्य सुविधाएं मुहैया कराई।250-300 ट्रक भी फस गए थे। जिन्हें जवानों ने अथक प्रयास के बाद निकाला।
350 फसे यात्रियों को सेना ने निकाला