पुलिस थाने से मात्र 500 मीटर पर हुई हत्या

प्रयागराज। किशोर की सरेआम हुई हत्या की वारदात से पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी।  त्योहारों के मौकेेेेेेे पर इन दिनों शहर में हाई अलर्ट है। अफसर दावा करते नहीं थक रहे हैं कि पुलिस हर संवेदनशील प्रमुख स्थानों पर मौजूूूूद रहकर शहरवासियों की सुरक्षा मे तैनात है। लेकिन थाना कैंट में हुईं हत्या ने अफसरों इस दावे को झूठा व खोखला साबित कर दिया। थाना कैंट से महज 500 मीटर की दूरी पर एक युवक की सरेराह हत्या कर दी गई है। सैन्य क्षेत्र  होने के कारण यह इलाका संवेदनशील माना जाता है। यही नहीं सदर बाजार चौराहे के समीप स्थित मैदान में ही पटाखा बाजार लगा है इससे वहां काफी भीड़भाड़ रहती है। घटना रात्रि 10:30 बजे के करीब की बताई जा रही है फिर आखिर कैसे पुलिस को घटना की जानकारी नहीं मिली। स्थानीय लोगों से सूचना मिलनेेे के बाद मौकेेे पर पुलिस पहुंची। पुलिस घंटोंं मामले को हादसा बताती रही। इस मामले मैं प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना है कि जिस जगह वारदात हुई वह सड़क के अंदर हैं। पुलिस पहुंची भी तो लोग बताने से इनकार करते रहे। यही वजह थी कि हत्या की बात बाद में पता चली। पुलिस द्वारा पता चला कि मृतक सदर बाजार में रहने वाली युवती से मिलनेे गया। जिसके बाद युवती के पिता ने अपने परिचितोंं संग मिलकर उस पर ईंट से हमलााा किया गया।जिससे उसकी मृत्यु हो गई।दु नामजद मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी निलेश को गिरफ्तार कर लिया गया।