प्रयागराज जार्जटाउन के तुलाराम बाग में कोचिंग गेट पर बमबाजी कर फैलाई दहशत

प्रयागराज। जार्जटाउन के तुलारामबाग स्थित कोचिंग में शनिवार शाम को सरेआम बमबाजी की गई। मोटरसाइकिल सवार बदमाश कोचिंग के मुख्य दरवाजे के पास बम फोड़ कर भाग निकले जिससे वहां दहशत फैल गई।तुलारामबाग निवासी एडवोकेट अनिल कुमार शुक्ला सोहबतियाबाग के डांट के पुल के समीप कोचिंग चलाते हैं।उन्होंने बताया कि रोज की तरह शाम शनिवार शाम की भी क्लास खत्म होने के बाद छात्र छात्राएं बाहर निकल रहे थे इसी बीच तीन  मोटरसाइकिल पर सवार होकर पांच युवक पहुंचे इसके बाद सबसे पीछे  बाइक पर बैठा युवक बम फेंक दिया जो कोचिंग के गेट पर जाकर गिरा और  जोरदार धमाके के बाद वहां चारों ओर धुआं फैल गया जिसके बाद हमलावर भाग निकले संचालक ने बताया कि गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की पूरी घटना कैद हो गई उन्होंने बताया कि घटना में शामिल एक बदमाश कुछ देर के बाद कोचिंग के ठीक बगल स्थित गली से होकर भागा पुलिस मामले की जांच कर रही है