फर्जी स्पेक्टर की धुनाई कर पुलिस को सौंपा

प्रयागराज/फाफामऊ व्यापारियों ने फर्जी इंस्पेक्टर की धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया।फाफामऊ कस्बे में सूरज बर्तन भंडार की दुकान है। रविवार को दुकान पर कार सवार एक युवक पहुंचे और अपने को नगर निगम का इंस्पेक्टर बताते हुए दुकानदार से पॉलिथीन बेचने की बात कही दुकानदार पॉलिथीन बेचने की बात से इंकार किया इसी बात को लेकर दुकानदार और युवक में कहा सुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि अन्य दुकानदार भी वहां इकट्ठा हो गए। दुकानदारों ने उस युवक से उल्टा पूछताछ करना शुरू कर दी। कहासुनी के दौरान व्यापारियों ने उस युवक की धुनाई कर दी। धुनाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस फर्जी इंस्पेक्टर से पूछताछ कर रही है।