प्रयागराज। मेरठ में अधिवक्ता नरेश कुमार शर्मा की हत्या हत्या के बाद कातिलों की गिरफ्तारी न होने पर रविवार को बार काउंसिल के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सुबे में वकीलों की लगातार हत्याएं हो रही है।इससे असुरक्षा का वातावरण पैदा हो गया है। सोमवार को होने वाली बार काउंसिल की बैठक में वकीलों की सुरक्षा का मुद्दा उठाए जाने के बाद के भी उन्होंने संकेत दिए। बार काउंसिल के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कहा कि वकीलों पर हमले अफसोस जनक हैं। ऐसे में वकीलों की सुरक्षा काउंसलिंग सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए उन्होंने मेरठ में मारे गए वकील के आश्रितों को 25 लाख रूपए मुआवजा दिलाने और कातिलों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की सीएम से मांग की।
मेरठ में वकील की हत्या पर नाराजगी, हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिस से मांग