प्रयागराज। फाफामऊ क्षेत्र में बुधवार की रात बदमाशों ने इनकम टैक्स के बाबू संजय पाल (49) को मारकर हत्या कर दी। संजय थरवई के बहमलपुर गांव में अपने साढू के पिता की तेरहवीं में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते वक्त बाइक सवार दो बदमाशों ने रंगपूरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास संजय के बगल में बाइक लगाकर के बदमाशों ने गोली मार दी और वारदात को अंजाम देकर कातिल सोराव की ओर भाग निकले।गोली लगते ही वह गिर पड़े। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची गंभीर अवस्था में संजय को एसआरएन हॉस्पिटल भेजा। हॉस्पिटल जाते समय रास्ते में उनकी सांसें थम गईथी। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इनकम टैक्स के बाबू को बदमाशों ने गोली से उड़ाया