दो से अधिक बच्चों वाले दंपतियों पर सरकार की नजरें

असम में ऐसे माता-पिता को 2021 में सरकारी नौकरियां से वंचित होना पड़ सकता है नई दिल्ली।दो से अधिक बच्चों वाले व्यक्तियों को भाजपा शासित राज्यों में धीमे-धीमे सभी सरकारी योजनाओं के लाभ से हाथ धोना पड़ सकता है।असम की तर्ज पर भाजपा शासित अन्य राज्य भी चरणबद्ध तरीके से एक निश्चित तिथि के उपरांत 2 से ज्यादा बच्चों वाले दंपतियों के साथ सख्ती बरतेगी। इस कड़ी में असम सरकार ने सबसे पहले पहल की।1 जनवरी 2021 के उपरांत दो से अधिक बच्चों के माता-पिता का सरकारी नौकरी नहीं देने का कदम उठाया है। इस कदम को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता के मुताबिक असम से एक शुरुआत हुई है।भविष्य में चरणबद्ध तरीके से पार्टी के कई राज्य जुड़ेंगे और अपने यहां इससे मिलती-जुलती नीति बनाएंगे विभिन्न राज्य ऐसे मामलों में पहले सरकारी सेवा से वंचित करने के उपरांत 2 से ज्यादा बच्चों के माता-पिता को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित अर्थात हाथ धोना पड़ सकता हैं।