चादर के सहारे बंदीगृह से 4 कैदी नौ दो ग्यारह हुए।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में जेल से 4 विचाराधीन कैदी रफूचक्कर हो गऐ। फरार बंदियों में से दो पर हत्या और दुष्कर्म का मुकदमा चल रहा है। पुलिस के मुताबिक़, चारो कैदी ने बैरक का ताला तोड़ा फिर 20 फीट ऊंची दीवर लाघने के लिए चादर का इस्तेमाल किया। घटित घटना में कैदियों की पहचान तरुण केवट, धीरज इदल,और सुरेश के तौर पर हुई है।