बाजार में खनखाना रहे हैं चांदी के सिक्के

धनतेरस पर चांदी के सिक्कों की खरीदारी जमकर करते हैं।ऐसे में बाजार में जहां रानी विक्टोरिया के पुराने सिक्के खूब ख़नखना रहे हैं, वहीं दिवाली से पूर्व चांदी की गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां भी लोग खरीद रहे हैं।पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वटवृक्ष की आकृति के सिक्के के साथ तमाम ग्राहको ने सिक्कों के देवी देवताओं की आकृति बनाने का ऑर्डर दिया है बाजार में 5 ग्राम से लेकर इससे 200 ग्राम या उससे भी अधिक वजन के सिक्के शामिल है चांदी पर गोल्ड पॉलिश वाले सिक्के भी लोगों को पसंद आ रहे हैं सिक्कों के लिए विशेष बॉक्स भी डिजाइन किए हैं प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी के मुताबिक सिक्कों की डिमांड हर वर्ष रहती है 10 ग्राम का सिक्का 550 से ₹700 तक  उपलब्ध है।